गुलजार ‘वंदे मातरम’ को नए अंदाज में


‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘जय हो’ लिखने के बाद गीतकार गुलजार एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय होने जा रहे हैं। इस बार वे एक अमेरिकी संगीतकार के लिए कलम उठाएंगे। लफ्जों के जादूगर गुलजार को एक ऐसे गीत को नया रूप देना है, जिसे हर भारतीय अपनी शान समझता है यानी ‘वंदे मातरम’। जी हां, गुलजार इसी गीत को नया रूप दे रहे हैं।

सन 1952 में आई फिल्म ‘आनंद मठ’ में लता मंगेशकर का गाया यह गीत आज भी लोगों में जोश भर देता है। इस गीत को मशहूर उपन्यासकार बंकिमचंद चटर्जी ने लिखा था।  45 साल बाद यानी 1997 में संगीतकार ए. आर. रहमान ने ‘वंदे मातरम’ को बिल्कुल नए अंदाज में पेश कर लोगों को चौंका दिया। गीत के कुछ बोल भी नए थे, जो सीधे लोगों के दिलों में उतर गए और उनका एलबम जबरदस्त रूप से सफल रहा।  इस गीत को एक बार फिर नए रूप में पेश करने की तैयारी हो रही है। इसकी जिम्मेदारी मशहूर गीतकार गुलजार को सौंपी गई है, जो अमेरिकी म्यूजिक कंपोजर वेन शार्प के साथ मिलकर ‘वंदे मातरम’ गीत को नए अंदाज में पेश करेंगे। ‘वंदे मातरम’ गीत का यह नया संस्करण निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ के लिए बनाया जा रहा है।  ए. आर. रहमान के बाद अब गुलजार एक ऐसे गीत को नए ढंग से पेश करने जा रहे हैं, जो हर हिंदुस्तानी की शान है। रहमान का प्रयोग तो लोगों को खूब भाया। अब उम्मीद है ‘वंदे मातरम’ के नए सुरों से गुलजार की भी एक बार फिर जय होगी।
फिल्म ‘राजनीति’ में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में वे एक आधुनिक राजनीतिज्ञ का किरदार निभा रही हैं। जाहिर है, जब किरदार आधुनिक है तो देशभक्ति का गीत भी आधुनिक होना चाहिए। इसीलिए नए गीत के सृजन के लिए वेन शार्प की मदद ली गई है, जो इससे पहले प्रकाश झा की फिल्म ‘अपहरण’ और ‘गंगाजल’ में बेहतरीन बैकग्राउंड संगीत दे चुके हैं।
सभी को उम्मीद है कि जब गुलजार की कलम का जादू और वेन शार्प के साज एक साथ मिलेंगे तो ‘वंदे मातरम’ के बोल हर तरफ गूंजेंगे।
Tags:

About author

Curabitur at est vel odio aliquam fermentum in vel tortor. Aliquam eget laoreet metus. Quisque auctor dolor fermentum nisi imperdiet vel placerat purus convallis.