
इस प्रतियोगिता में प्रवासी भारतीय युवतियाँ हिस्सा लेती हैं.
ब्रिटेन की निहारिका रायज़ादा दूसरे स्थान पर रहीं और सूरीनाम की शेर मरचंद तीसरे स्थान पर रहीं.इस सौंदर्य प्रतियोगिता में 25 देशों रहने वाली भारतीय मूल की लड़कियों ने हिस्सा लिया.
21 साल की काजल दक्षिण अफ़्रीका में ही मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं. वो इस साल प्रवासी भारतीयों के लिए ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर होंगी.
उन्हें ये ख़िताब ऐसे साल में मिला है जब दक्षिण अफ़्रीका में भारतीय मज़दूरों के आगमन की 150 वीं वर्षगाँठ मनाई जा रही है.
काजल ने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड का ख़िताब हासिल करने के बाद कहा कि वो दक्षिण अफ़्रीका में एचआईवी-एड्स से पीड़ित ग़रीब लोगों के लिए अभियान शुरु करने में मदद करेंगी.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि ताज़ वापस दक्षिण अफ़्रीका लाने में सफल रही. मुझे लगा कि इस बार बारी दक्षिण अफ़्रीका की है."