
सदस्यों ने डीएवीपी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति की तथा समाचारपत्रों को पैनेल में शामिल करने की प्रक्रिया के प्रति रोश व्यक्त किया। नए समाचारपत्रों को बिना कोई अवसर दिए पैनेल में शामिल करने से मना कर दिया गया। डीएवीपी के विज्ञापनों की संख्या कम करने पर आपत्ति की। साल भर में मात्र तीन विज्ञापन देने तथा पैनेल में शामिल करने के लिए बनाए गए कड़े नियमों पर आपत्ति की। सदस्यों ने डीएवीपी की पीएसी कार्यशैली पर भी प्रश्न किया। सभी सदस्यों ने एकस्वर में डीएवीपी के विरूद्ध आन्दोलन व अनशन करने का प्रस्ताव किया।
पंजाब, आन्ध्र प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के सदस्यों ने अपने राज्यों में जिला स्तर पर प्रेस मान्यता का मामला उठाया। आन्ध्र प्रदेश के सदस्यों ने जिला स्तर प्रेस मान्यता के मामलों पर भेदभाव का आरोप लगाया। पंजाब के सदस्यों ने प्रेस कार्ड जारी न करने तथा बार-बार घोषणा के बावजूद प्रेस मान्यता समिति न बनाने का मामला रखा। उत्तराखण्ड के सदस्यों ने भी बार-बार घोषणा के बावजूद प्रेस मान्यता समिति न बनाने का मामला रखा तथा प्रेस मान्यता के मामलों में निर्घारित मानकों की उपेक्षा की। प्रेस काउंसिल व उच्च न्यायालय में रखे गए वादों की जानकारी दी।
सदस्यों ने डाक विभाग द्वारा समाचारपत्रों की पोस्टिंग में परेशान करने व मनमाने ढंग से सर्विस चार्ज वसूलने का आरोप लगाया। सदस्यों ने कहाकि पत्रकारिता व्यापार के रुप में बदली जा चुकी है तथा सूचना देने के बजाय छिपाने का व्यापार किया जारहा है। समाचार के लिए निर्धारित स्थान को सुनियोजित ढंग से बेचा जा रहा है। इस मामले में केन्द्र सरकार गम्भीर नहीं है। सभी मंचों से इसकी आलोचना हो चुकी है। देश के छोटे मझोले समाचारपत्र ही इसका जवाब हैं, यह जानने के बावजूद सरकार समाचारों के व्यापारियों का साथ दे रही है।
राष्ट्रीय परिषद को सबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशवदत्त चन्दोला ने कहाकि सदस्यों की भावनाओं को केन्द्र सरकार तक पहुचाया जायगा। सभी बिन्दुओं को मजबूती के साथ रखा जायगा। नीति विषय के मामलों को मित्र सांसदों के सहयोग से संसद में उठाया जायगा ताकि सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें और न्यायपूर्ण व्यवस्था लागू हो। श्री चन्दोला ने कहाकि एसन्यूज के माध्यम से आपको महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं। अगले अंकों में प्रेस से जुड़े उच्च न्यायालयों के निर्णय प्रकाशित किए जाएंगे। अगली बैठक शीघ्र आमंत्रित की जायगी ताकि एसोसिएशन के कार्यों की जानकारी दी जासके और अपकी भावनाओं का सम्मान हो।
राष्ट्रीय परिषद की बैठक का संचालन राष्ट्रीय सचिव श्री आरिफ जमाल ने किया। बैठक के अंत में संगठनमंत्री श्री पी विष्णूमूर्ति ने महामंत्री श्री अशोक चतुर्वेदी जी की पत्नी श्रीमती सरला चतुर्वेदी जी के असामयिक निधन पर शोक प्रस्ताव रखा तथा पूरे सदन ने दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शान्ति की प्रार्थना की।