सुपरस्टार शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल ‘रा.वन’ के वर्ल्ड प्रीमियर पर रेड कार्पेट पर चले.दुबई ग्रांड हयात सिनेमा में हुए इस प्रीमियर में फिल्म के सभी कलाकार और टीम के सदस्य शामिल हुए.
इनमें फिल्म की दूसरी अभिनेत्री शहाना गोस्वामी, बाल कलाकार अरमान वर्मा, निर्देशक अनुभव सिन्हा और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शामिल थे.
दुबई में लोगों की दीपावली की तैयारियों के बीच शाहरुख ने कहा कि उनकी नई फिल्म दीपावली पर लोगों के पारिवारिक मनोरंजन के लिए बेहतरीन विकल्प होगी.
उन्होंने कहा, ‘फिल्म का संदेश यह है कि जब तक आपके दिल में अच्छाई है, तब तक आप सुपरहीरो बने रहेंगे.’
फिल्म के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि फिल्म का सीक्वेल भी बनाया जाएगा.
