रोमांटिक फिल्मों से भर गया है शाहरुख का जी!


au
विशाल भारद्वाज एक बार फिर अपने प्रिय रचनाकार शेक्सपियर की कृति को बड़े परदे पर उतारने की सोच रहे हैं। उनकी अगली फिल्म हेमलेट पर आधारित होगी जिसमें शाहरुख खान को मुख्य भूमिका में लिया जा रहा है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर की इस फिल्म में काम करने के लिए किंग खान ने हामी भर दी है। असल में शाहरुख चाहते हैं कि वह अब अपनी रोमांटिक छवि हर फ्रिल्म में न दिखाएं। अपनी उम्र के मुताबिक अब वह कुछ अलग हटकर फिल्म चाहते हैं।

हालांकि इससे पहले शाहरुख साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के साथ एक और फिल्म 2स्टेट्स में काम करने वाले थे। चेतन भगत के चर्चित उपन्यास 2स्टेट्स पर बनने वाली इस फिल्म को फिलहाल पीछे ढकेल दिया गया है, क्योंकि किंग खान नहीं चाहते कि वे लगातार रोमांटिक फिल्मों में काम करें।

यश चोपड़ा के निर्देशन में बन रही जिस फिल्म में शाहरुख काम कर रहे हैं, उसमें भी एक रोमांटिक लव स्टोरी ही है। इसी वजह से शाहरुख ने विशाल और साजिद को सलाह दी कि वे विश्व प्रसिद्ध नाटक हेमलेट पर बनने वाली फिल्म के बारे में पहले सोचें। शाहरुख विशाल के निर्देशन में बनी फिल्म मकबूल और ओमकारा के प्रशंसक रहे हैं। इसी कारण उन्होंने हेमलेट में काम करने के लिए हामी भरी है।

शाहरुख की इस रणनीति के पीछे कुछ जानकारों का मानना है कि शाहरुख अपनी उम्र के मुताबिक फिल्मों में काम करना चाहते हैं। ऐसा नहीं है ‌कि वह रोमांटिक फिल्में करना छोड़ देंगे लेकिन लगातार इस तरह की फिल्में उनके करियर के ‌लिए ठीक साबित नहीं हो सकती। अगर शाहरुख अभी से अपना ध्यान विविधता पूर्ण किरदारों और फिल्मों में लगाएंगे तो उनका आने वाला कल उनके करियर को नया मौड़ दे सकता है।

नए और युवा चॉकलेटी हीरो शाहरुख खान को चुनौती देने के ‌लिए तैयार हैं। शाहिद कपूर, रणबीर कूपर, इमरान खान और रणबीर सिंह जैसे युवा कलाकारों की पौध अब तैयार हो चुकी है। रोमांटिक और प्यार मोहम्मद से भरी फिल्मों में निर्माता-निर्देश्‍ाक अब इन जैसे अभिनेताओं पर ज्यादा जोर देने लगे हैं। इसके अलावा इनकी फीस भी वरिष्ठ हीरो के मुकाबले काफी कम होती है।
Tags:

About author

Curabitur at est vel odio aliquam fermentum in vel tortor. Aliquam eget laoreet metus. Quisque auctor dolor fermentum nisi imperdiet vel placerat purus convallis.