मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिया जाने वाला राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वैसे तो हर साल किशोर कुमार के गृह नगर खंडवा में उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाता है। लेकिन इस बार किन्ही अपरिहार्य कारणों से देव आनंद खंडवा नहीं जा सके इसीलिए मुंबई स्थित उनके निवास स्थान पर एक सादे समारोह में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया। मध्य प्रदेश के संस्कृति व जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने देव आनंद को फिल्म क्षेत्र में योगदान के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2010-11 के तहत उन्हें दो लाख रूपये की राशि, सम्मान पट्टिका, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया। मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि देव आनंद पिछले पांच दशक से फिल्मी जगत में एक सशक्त हस्ताक्षर हैं और उन्हें सम्मानित कर वे स्वयं और मध्यप्रदेश सरकार गौरवान्वित महसूस कर रही है।
