'कोक से 216 करोड़ रुपए हर्जाना वसूली करे सरकार'
तिरूवनंतपुरम।। केरल सरकार द्वारा गठित एक समिति ने शीतल पेय निर्माता कोका कोला से 216.26 करोड़ रुपए की वसूली के लिए कानूनी कदम उठाने का सुझाव दिया है। समिति का कहना है कि पलक्कड जिले में कंपनी के पलाचिमाड़ा कारखाने के कारण क्षेत्र में हुए 'बहुआयामी' नुकसान के एवज में उससे क्षतिपूर्ति करने को कहा जाए। अतिरिक्त मुख्य सचिव के जयकुमार की अध्यक्षता वाली 14 सदस्यीय समिति ने कहा है कि लोग अपने स्तर पर कानूनी लड़ाई लड़ने में सक्षम नहीं हैं इसलिए एक न्यायाधिकरण गठित किया जाए जो इस लड़ाई को आगे बढ़ाए।